MP Air Force School Bharti – मध्यप्रदेश एयरफोर्स स्कूल में शिक्षक और अन्य पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इक्छुक आवेदक नोटिफिकेशन को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं
MP Air Force School Bharti 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और 03 जून तक चलेंगे
MP Air Force School Bharti More Detail – मध्यप्रदेश एयरफोर्स स्कूल भर्ती
- भर्ती का नाम-MP Air Force School Bharti 2025 – एयरफोर्स स्कूल भर्ती
- आवेदन की अंतिम तिथि– मध्य प्रदेश एयरफोर्स स्कूल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 03 जून 2025 तक निर्धारित है|
- .आयु सीमा-एमपी एयरफोर्स स्कूल भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए
- .योग्यता-MP Air Force School Vacancy Qualification
- PGT (फिजिकल एजुकेशन): M.P.Ed डिग्री (50%) + खेल विशेषज्ञता।
- PGT (साइकोलॉजी): M.A. (Psychology) + B.Ed (दोनों में 50%)।
- TGT (साइंस): B.Sc/M.Sc (Physics/Chemistry/Biology – किसी 3 विषय) + B.Ed।
- TGT (कंप्यूटर साइंस): BCA/MCA/BE या PGDCA (50%) + B.Ed वांछनीय।
- PRT: 12वीं (50%) + D.El.Ed/B.El.Ed या Special Education डिप्लोमा।
- म्यूजिक इंस्ट्रक्टर: संगीत में डिग्री या मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाणपत्र।
- क्लर्क: स्नातक + अंग्रेजी टाइपिंग 40 WPM
- ATL लैब/IT असिस्टेंट: 12वीं (विज्ञान) + कंप्यूटर ज्ञान (MS Office)।
- स्पेशल एजुकेटर: B.Ed (Special) या संबंधित PG/डिप्लोमा (RCI से मान्यता प्राप्त
चयन प्रक्रिया–
- लिखित परीक्षा: 20 जून 2025 को होगी, कुल 70 अंक, न्यूनतम उत्तीर्णांक 42।
- टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट (TAT): न्यूनतम उत्तीर्णांक 80/130।
- तकनीकी कौशल परीक्षण: 20 अंक का, न्यूनतम 10 अंक जरूरी।
- साक्षात्कार: 27-28 जून 2025 के बीच आयोजित होगा।
आवेदन कैसे करें
- फॉर्म डाउनलोड कर सभी ज़रूरी दस्तावेजों के निम्न पते पर भेजें या स्कूल में स्वयं जमा करें
- पता:The Principal No.1 Air Force School, Bhind Road, Maharajpur, Gwalior-474020 (Μ.Ρ.)
- लिफ़ाफे पर बड़े अक्षरों में पद का नाम जरूर लिखें — “APPLICATION FOR THE POST OF __________”

में पिछले 5 वर्ष से एजुकेशन और जॉब रेलेटेड कंटेंट लिख रहा हु और इस ब्लॉग का मिशन मध्यप्रदेश की सभी सरकारी जॉब्स और अपडेट को हिंदी भाषा में आप तक पहुँचाना है।