WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

MP Army Agniveer Bharti 2025: मध्य प्रदेश आर्मी अग्निवीर की भर्ती हुई शुरू, यहां देखे जानकारी

MP Army Agniveer Bharti 2025: मध्यप्रदेश के युवाओ के लिए सुनहरा मौका आया है दरअसल इंडियन आर्मी अग्निवीर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने वाली है तो अगर आपने 8वीं पास के है तो आप इंडियन आर्मी में आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती मध्यप्रदेश से जुडी सभी जानकारी आपको पोस्ट में दी गयी है।

MP Army Agniveer Bharti 2025 –

अग्निवीर भर्ती के लिए 12 मार्च से आवेदन शुरू हो चुके हैं और ये 10 अप्रैल तक जारी रहेंगे

अग्निवीर भर्ती शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)आवेदक 45% अंको के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
अग्निवीर (टेक्निकल)आवेदक 50% अंको के साथ विज्ञान विषय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।
अग्निवीर (ऑफिस असिस्टेंट/ स्टोर कीपर टेक्निकल)आवेदक 60% अंको के साथ किसी भी विषय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
अग्निवीर ट्रेड्समैन (10th पास)आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
अग्निवीर ट्रेड्समैन (8th पास)आवेदक आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
वर्तमान कक्षा में अध्ययन कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं

MP Army Agniveer Vacancy: आयुसीमा

आवेदक की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी की जिनकी जन्मतिथि 01 Oct 2004 से 01 April 2008 के बीच है वो आवेदन कर सकेंगे।

Indian Army Agniveer Physical

पद का नामऊंचाई (CMS)वजन (Kg)छाती (CMS)
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)16850.877 (+5 cm फुलाव)
अग्निवीर (टेक्निकल)16247.277 (+5 cm फुलाव)
अग्निवीर (ऑफिस असिस्टेंट)16750.277 (+5 cm फुलाव)
अग्निवीर (स्टोर कीपर टेक्निकल)16247.277 (+5 cm फुलाव)
अग्निवीर ट्रेड्समैन (10th पास)16850.877 (+5 cm फुलाव)
अग्निवीर ट्रेड्समैन (8th पास)16850.877 (+5 cm फुलाव)

पहले चरण में पास होने के बाद रैली के माध्यम से दौड़ और बाकी शारीरिक परीक्षा ली जाएगी।

Agniveer Recruitment आवेदन फीस

आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदकों को आवेदन फीस 250/- रूपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

Agniveer Bharti Selection Process : चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। चरण 1 में उम्मीदवारों को आवंटित कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी और चरण 2 में रैली स्थल पर सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा भर्ती रैली होगी।

MP Army Agniveer Bharti आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद अग्निपथ सेक्शन में जाकर यूजर रजिस्ट्रेशन करना है
  • यहां पर अपनी सभी जानकारी भरनी है और फोटो, सिग्नेचर अपलोड करने है
  • सब जानकारी भरने के बाद फीस का पेमेंट करना है और अपना आवेदन पूर्ण करना है।

MP Army Bharti 2025: Links

Appply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
More JobsClick Here

Leave a Comment